#jamiatulamaeHind #GyanvapiMasjid #MathuraIdgah
जमीयत उलमा-ए-हिंद की बैठक प्राचीन इबादतगाहों पर बार-बार विवाद खड़ा कर के देश में अमन व शांति को ख़राब करने वाली शक्तियों और उनको समर्थन देने वाले राजनीतिक दलों के रवैये से अपनी गहरी नाराज़गी व नापसंदगी ज़ाहिर करती है.