गोरखपुर में चार जून को गीता प्रेस आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम का भव्य बनाने की तैयारी तेजी से चल रही है। राष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनजर गीता प्रेस में स्थित विश्व प्रसिद्ध लीला चित्र मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा। वहां के तापमान को संतुलित करने के लिए टॉवर एसी लगाए जाएंगे।
गीता प्रेस स्थित लीला चित्र मंदिर को फूलों से सजाने की जिम्मेदारी भी पंडाल लगाने वाली फर्म को ही दी गई है। विभिन्न किस्म के फूलों से मंदिर को भव्य रूप देने का कार्य किया जाएगा। लीला चित्र मंदिर की भव्यता को देखते हुए प्रशासन ने यह उम्मीद जताई है कि राष्ट्रपति कोविंद 15-20 मिनट तक मंदिर में स्थित देवी-देवताओं के ऐतिहासिक महत्व के चित्रों के दर्शन कर सकते हैं।