Owaisi की मांग Gyanwapi Masjid के लीक होने की हो जांच, Uniform Civil Code का भी किया विरोध

HW News Network 2022-06-01

Views 17

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असुदद्दीन औवैसी ने ज्ञानव्यापी सर्वे का वीडियो लीक होने पर आपत्ति जाहिर करते हुए वीडियो के फर्जी होने की आंशका जाहिर की. औवेसी ने कहा कि अगर यह वीडियो सच है तो भी ज्ञानव्यापी मस्जिद है और मस्जिद रहेगी. उन्होंने मीडिया पर हमला करते हुए कहा कि आप सलेक्टिवली वीडियो लीक कर दो तो भी फर्क नहीं पड़ता है. 1991 का एक्ट लागू है और 1947 में ये मस्जिद थी और मस्जिद रहेगी. औवेसी ने कहा कि वे वीडियो को नहीं मानते है. वीडियो एडिट किए गए और अगर सच हो तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता. एक्ट लागू है. जयपुर में मीडिया से बात करते हुए औवेसी ने इस मसले पर कांग्रेस के चुप रहने पर भी सवाल उठाया कि कांग्रेस चुप क्यों है.

#AIMIM #Congress #AsadduddinOwaisi #BJP #PMModi #HwNews

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS