Nupur Sharma Vivad : Asaduddin Owaisi बोले- बीजेपी के लोग देश में नफरत फैला रहे हैं

Jansatta 2022-06-07

Views 261

नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) विवाद पर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि.... पीएम मोदी (PM Modi) से हमने कहा था कि बीजेपी (BJP) प्रवक्ता ने गलत बोला है....लेकिन उन पर कोई एक्शन (Action) नहीं लेते हैं.... जबकि अरब देशों (Arab Countries) के दबाव में वह एक्शन (Action) लेते हैं... क्या भारत के मुस्लमान उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं हैं.... सरकार को यह समझने की जरूरत है कि अरब के देशों में लगभग 6 मिलियन (Million) लोग रहते हैं यदि उनको कुछ हो जाता है तो उसके लिए जिम्मेदार कौन होगा ?

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS