उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और सहारनपुर में पैगंबर पर बीजेपी के पूर्व प्रवक्ताओं की टिप्पणी के विरोध को लेकर शुक्रवार को नमाज के बाद हिंसा और नारेबाजी की घटनाएं सामने आईं. प्रयागराज (Prayagraj) में बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और पार्टी से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) की विवादित टिप्पणी को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया. इस पथराव में प्रयागराज के डीएम (Prayagraj DM) को भी पत्थर लगा है. प्रदर्शकारियों को काबू में लाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़े और फायरिंग तक करनी पड़ी है.