Ujjain. शिप्रा नदी (Shipra River) के पास सावरा खेड़ी जमीन (Land) का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है... सिंहस्थ (Simhastha) क्षेत्र की इस जमीन को लेकर अखाड़ा परिषद महामंत्री हरि गिरी (Akhara Parishad General Secretary Hari Giri) ने उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Higher Education Minister Mohan Yadav) पर कटाक्ष (Sarca) किया है... महामंत्री ने कहा कि सिंहस्थ के लिए मंत्री ग्रहण ना बनें, उदारता दिखाएं, सिंहस्थ भूमि को छोड़ें...मोहन नाम त्याग के लिए प्रसिद्ध है इसलिए त्याग करें...उन्होंने यह भी कहा कि वे सीएम (CM) और मोहन यादव से इस मामले में बात करेंगे... दरअसल इस जमीन को मंत्री मोहन यादव, सरकार के माध्यम से मुक्त कराना चाहते हैं...