दाहोद. महसागर जिले के संतरामपुर के वांझिया खूट चौराहे के समीप से पुलिस ने 27 लाख रुपए की अफीम जब्त की है। मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीकअप वाहन के जरिए अफीम मध्यप्रदेश से राजस्थान की ओर भेजी गई थी। अफीम को लहसुन की 46 बोरियों में छिपाया गया