सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर कांग्रेस (Congress) द्वारा अपडेट जारी किया गया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने सोनिया गांधी की सेहत के बारे में बताया कि 12 जून को उनकी नाक से खून आया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) फिलहाल अस्पताल में ही भर्ती हैं. जहां डॉक्टरों की एक टीम सोनिया गांधी की सेहत पर नजर बनाए हुए है. प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में सोनिया गांधी को 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. इससे पहले ईडी ने सोनिया गांधी को 8 जून को पेश होने के लिए कहा था. लेकिन 2 जून को सोनिया गांधी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण उन्होंने जांच एजेंसी से पेशी के लिए नई तारीख देने के लिए कहा था. देखिए abp news की यह खास वीडियो रिपोर्ट.