आपने नाम भी सुना होगा आपने और इस शानदार चेन का इस्तेमाल भी किया होगा। लेकिन शायद आप इसके नाम से जाने जानेवाले कैफे कॉफ़ी डे रेस्तरां के चेन की स्थापना करनेवाले की कहानी नहीं जानते होंगे कि किस तरह उन्होंने एक दिन अचानक मौत को गले लिया था। इस बिजनेसमैन वी. जी. सिद्धार्थ की ज़िंदगी पर जल्द ही एक बायोपिक बनाने का ऐलान किया गया है। देखिए हमारे संवाददाता रवि जैन की ये खास स्टोरी।