अग्निपथ को लेकर आंदोलन चल रहा है और सरकार इसे जल्द से जल्द ख़त्म करना चाहती है. सरकार का पूरा प्रयास ये है कि वो प्रदर्शनकारियों को समझा लेना चाहती है. आपका एक सवाल ये हो सकता है कि सरकार को युवाओं और इस आंदोलन की इतनी चिंता क्यों हो रही है? क्या 2024 के मद्देनजर अग्निवीरों की इतनी चिंता की जा रही है? क्या सरकार को इस बात चिंता है कि परमानेंट नौकरी नहीं मिलने की टीस युवाओं के मन में लंबे समय तक रहेगा और इसके दूरगामी प्रभाव हो सकते हैं? इन्हीं सवालों का जवाब दे रहे हैं विजय विद्रोही.