MUMBAI: विधायकों के बाद शिवसेना सांसदों में फूट का डर, छोड़ सकते हैं उद्धव का दामन!

The Sootr 2022-06-23

Views 44

MUMBAI. महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे (Maharashtra CM Uddhav Thackeray) की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली है...खबरों के मुताबिक विधायकों (MLA) की तरह ही शिवसेना (Shiv Sena) के 19 में से करीब 8 या 9 सांसद (MP) भी उद्धव का दामन छोड़ सकते हैं... हालांकि, दलबदल विरोधी कानून (Anti-Defection Law) की वजह से सांसद शिवसेना नहीं छोड़ पाएंगे...सूत्रों के मुताबिक इनमें से ज्यादातर सांसद कोंकण (Konkan), मराठवाड़ा (Marathwada) और उत्तर महाराष्ट्र (North Maharashtra) से हैं.... इनमें से वाशिम से शिवसेना सांसद भावना गवली (Shiv Sena MP Bhavana Gawli) का नाम खुलकर सामने आ रहा है...भावना ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के समर्थन में खत (Latter) लिखकर उद्धव से बागी विधायकों (rebel MLAs) की मांग पर विचार करने की अपील की है...इसके साथ ही उन्होंने बागियों पर कार्रवाई (Action) ना करने की बात भी लिखी है...इसके अलावा एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे, ठाणे लोकसभा सांसद राजन विचारे और नागपुर की रामटेक सीट से सांसद कृपाल तुमाने (MP Kirpal Tumane) भी पार्टी से नाराज (Angry) हैं...इनके साथ मराठवाड़ा के भी कुछ सांसद उद्धव के फैसलों से नाराज हैं...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS