महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में मात्र 13 विधायक ही पहुंचे. इसके बाद उद्धव ठाकरे के करीब और सांसद संजय राउत ने दावा किया कि बागी नेता एकनाथ शिंदे गुट में शामिल 21 विधायक उनके संपर्क में हैं. जब भी मौका मिलेगा गठबंधन सरकार बहुमत साबित करेगी. संजय राउत ने कहा कि जल्द ही उद्धव ठाकरे वर्षा बंगला लौटेंगे. बता दें कि उद्धव ठाकरे ने बुधवार को सरकारी आवास वर्षा छोड़ दिया था और मातोश्री शिफ्ट हो गए थे.