महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार को उनके अपने ही विधायकों ने बड़ा झटका दिया है. पार्टी नेता एकनाथ शिंदे के पाले में करीब 40 से ज्यादा विधायक बताए जा रहे हैं, जिसके बाद अब महाराष्ट्र में मौजूद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस सरकार कभी भी गिर सकती है. हालांकि आखिर तक विधायकों को मनाकर वापस लाने की कोशिश जारी है. पिछले करीब चार दिन से इस पूरे मामले को लेकर सियासी बवाल जारी है.