एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) ने कहा है कि एकनाथ शिंदे सरकार (Eknath Shinde Govenrment) ज्यादा से ज्यादा 5-6 महीने की मेहमान है। हालांकि इन सबसे बीच एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है। सरकार के पक्ष में 164 और विपक्ष में 99 वोट पड़े। पवार ने अपनी पार्टी के नेताओं से कहा है कि वे मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहें। मीडिया से बात करते हुए पवार ने कहा कि ऐसी सरकारों का भविष्य ज्यादा नहीं होता। शिंदे के मुख्यमंत्री बनने पर भी पवार ने हैरानी जताई थी। उन्होंने कहा था कि किसी ने कल्पना नहीं की थी कि बीजेपी शिंदे को मुख्यमंत्री बनाएगी। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के उप मुख्यमंत्री बनने पर भी तंज कसा था।
#SharadPawar #EknathShinde #DevendraFadnavis #UddhavThackeray #MaharashtraPolitics #HWNews