#Shivsena #uddhavthackrey #rashmithackeray
अब उद्दव ठाकरे की लड़खड़ाती सरकार को संभालने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव की पत्नी रश्मि ठाकरे आगे आ गईं हैं । अब रश्मि ठाकरे उन विधायको की पत्नियों को फोन घुमा रहीं हैं ।जो पार्टी से बागी हो गए हैं। और असम के होटल के कमरे हैं ।होटल के बंद कमरों के विधायकों की पत्नियों को अब मान -मनोव्वल की कोशिशें रश्मि की ओर से जारी है । बता दे कि शिवसेना के 40 विधायक बागी हुए हैं