MUMBAI. महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी ड्रामे (political drama) के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने विवादित बयान दिया है...एक कार्यक्रम में राउत ने कहा कि गुवाहाटी (Guwahati) से सीधे 40 विधायकों का शव मुंबई (MUMBAI) आएगा...जिसे मुर्दाघर भेजेंगे...इसके साथ ही राउत ने आगे कहा...गुलाब राव पाटील (Gulabrao Patil) को पान के ठेले से उठाकर उद्धव ने मंत्री बनाया...लेकिन वो बगावत (mutiny) पर उतर गया...जल्द ही पाटील मुंबई में पान बेचते नजर आएंगे...उधर केंद्र सरकार ने एकनाथ शिंदे के साथ गए शिवसेना के 15 बागी विधायकों को Y प्लस सुरक्षा दी है...इन विधायकों के घरों पर भी CRPF तैनात कर दी गई है... विधायकों के घरों और दफ्तरों पर शिवसैनिकों के हमलों के बाद यह फैसला लिया गया है...