रामपुर और आजमगढ़ के चुनाव पर सिर्फ विरोधियों की नजरें नहीं थी...बल्कि अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल भी इस पर निगाहें जमाए बैठे थे। जैसे ही चुनाव के परिणाम साफ हुए...शिवपाल ने बड़ी बात कह दी। ये बात अखिलेश को चुभने वाली है। शिवपाल ने इटावा में अखिलेश का बिना नाम लिए कहा कि - अब सबको जनता का जनादेश स्वीकार कर लेना चाहिए। इशारा साफ है कि शिवपाल...हार के बाद सपा की तरफ से गिनाई जा रही वजहों से इत्तेफाक नहीं रखते..।