BHIND: कांग्रेस की लापता महिला पार्षद प्रत्याशी का पता चला, पति से नाराज होकर हरियाणा पहुंच गई थी पत्नी

The Sootr 2022-06-28

Views 46

BHIND. लहार (Lahar) से लापता हुई कांग्रेस (Congress) की पार्षद पद (Councillor's post) की महिला प्रत्याशी (woman candidate) का सुराग मिल गया है....उम्मीदवार पत्नी, पति से नाराज होकर अपनी ननद के घर हरियाणा (Haryana) चली गई थी...महिला प्रत्याशी को लेने परिवार रवाना हो गया है...दरअसल महिला प्रत्याशी के पति ने उसे वीडियो कॉल (video call) पर बात करने को लेकर डांट दिया था...इससे प्रत्याशी इतनी नाराज (angry) हो गई की बस में बैठ कर हरियाणा पहुंच गई...इस दौरान महिला प्रत्याशी का फोन भी बंद था...जिसके बाद परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी (missing) की रिपोर्ट दर्ज कराई थी....

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS