गोरखपुर जिले में मंगलवार देर रात मानसून पहुंच गया। गोरखपुर में देर रात से बुधवार सुबह तक बारिश हो रही है। इस झमाझम बारिश ने लोगों को बड़ी राहत पहुंचाई। बता दें कि मंगलवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे। इस बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली है। बीते 12 घंटे में 84 मिमी बारिश हुई। इस बारिश से शहर के हर मोहल्ले में जलभराव हो गया। वहीं निचले इलाकों की हाल और भी खराब है। शहर में जलजमाव होने से नगर निगम के अधिकारी हांफते नजर आए। नगर निगम पंप की सहायता से पानी निकालने में जुटी रही।