दावत- ए- इस्लामी संगठन से जुड़ रहे Udaipur Killing के आरोपियों के तार, जानें क्‍या है कनेक्‍शन

Jansatta 2022-06-30

Views 68

राजस्थान के उदयपुर (Udaipur Killing) में टेलर कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) की निर्मम हत्या से पूरा देश सन्न और गुस्से में है...हत्या करने वाले आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद (Mohd Riaz Attari and Ghaus Mohd) को लेकर बड़े खुलासे हो रहे हैं... इन दोनों ही हत्यारों के संबंध 'दावत-ए-इस्लामी' संगठन से बताए जा रहे हैं... फिलहाल ये दोनों हत्यारे पुलिस के हिरासत में हैं... तो वहीं केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने इस पूरे हत्याकांड की जांच NIA को सौंप दी है.... NIA आरोपियों का दावत-ए-इस्लामी से कनेक्शन (Dawat-e-Islami Connection) और इस हत्याकांड में दावत-ए-इस्लामी के रोल भी जांच करेगी.....तो आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं 'दावत-ए-इस्लामी' संगठन क्या है... और यह कैसे कार्य करता है...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS