राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या से हर कोई सन्न है. दोनों आरोपी मोहम्मद रियाज़ अख्तारी और गौस मोहम्मद फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं. केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने इस पूरे हत्याकांड की जांच NIA को सौंप दी है. खबर है कि ये दोनों आरोपी पाकिस्तान की एक इस्लामिक संस्था दावत-ए-इस्लामी से जुड़े हैं. अब NIA इस हत्याकांड, दोनों आरोपियों का दावत-ए-इस्लामी से कनेकश्न और इस हत्याकांड में दावत-ए-इस्लामी के रोल भी जांच करेगी.
#UdaipurMurderCase #UdaipurMurder #AgraProtest