आगरा के ब्लॉगर रितिका मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा। आरोपी पति और उसके दोस्तों का काला चिट्ठा आया सामने..पैसों के लिए पति पर दोस्तों के पास भेजने का आरोप..पुराने FIR के मुताबिक रितिका ने ये आरोप अपने पति पर लगाए। पति के दोस्तों ने दुष्कर्म करने की कोशिश की थी। मार्च महीने में की गई FIR में कई गंभीर आरोप पति पर लगाए गए।