Udaipur Kanhaiyalal Case: Accused attacked by an angry crowd of people while being escorted by police outside the premises of NIA court in Jaipur. A group of angry crowd attacked the four accused in the Kanhaiya Lal case, kicking and slapping them and hurling abuses as they were being taken to a prisoner vehicle after being produced in a court here. All the four accused were sent to 10-day remand to NIA by the NIA court, today.
Udaipur Tailor Case: उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या (Udaipur Kanhaiyalal Case) के मामले के आरोपियों पर आज जयपुर कोर्ट के बाहर जमा भीड़ ने हमला बोल दिया। कड़ी सुरक्षा के बीच आज आरोपियों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की विशेष कोर्ट के सामने पेश किया गया था। इसी दौरान बाहर निकलने पर भीड़ ने आरोपियों को निशाना बनाया और पिटाई कर दी। कोर्ट ने हत्या के आरोपियों को 12 जुलाई तक NIA की हिरासत में भेजा दिया है। वहीं दूसरी तरफ नूपुर शर्मा (Nupur Sharma Controversy) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कोलकाता पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। इससे पहले उन्हें एमहर्स्ट और नारकेलडांगा पुलिस थाने में पेश होने के लिए कहा गया था। हालांकि, वो उनके सामने पेश नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने और ज्यादा समय मांगा है। आपको बता दें कि पैगंबर मोहम्मद (Paigambar Muhammad Controversy) पर नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के बाद से देश में लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है।
#UdaipurKanhaiyalalCase
#NupurSharma
#PaigambarMuhammad
Udaipur Kanhaiyalal Case, Udaipur incident, Udaipur tailor Case, Nupur Sharma Controversy, Nupur Sharma lookout notice, Nupur Sharma Kolkata Police, Prophet Mohammad row, Paigambar Muhammad Controversy, नूपुर शर्मा विवाद, नूपुर शर्मा पैगंबर मोहम्मद विवाद, नुपुर शर्मा, नुपूर शर्मा, Maharashtra Political Crisis, Mohammed Zubair, Jagannath Puri Rath Yatra 2022, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़