In the second T20 International being played between India vs England, Indian captain Rohit Sharma could not make a big score despite a great start. Rohit Sharma scored 31 runs in 20 balls while batting stormy. During this, the batsman hit 3 fours and 2 sixes. The Indian team lost its first wicket in the form of Rohit Sharma for 49 runs.
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शानदार शरूआत के बावजूद भी बड़ा स्कोर नहीं लगा पाए। रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 31 रन लगाए। इस दौरान बल्लेबाज ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में 49 रनों पर गवाया।
#RohitSharma #IndvsEng #TeamIndia