#kaali #amarujala #amarujala #mirchibaba
डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' को लेकर देशभर में विरोध बढ़ता ही जा रहा है...अब इस विवाद में हरिद्वार के श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी वैराज्ञानंद गिरी महाराज ने भी एक भड़काऊ बयान दिया है ..इस मामले में गरमाई सियासत के बीच हरिद्वार के मिर्ची बाबा ने अपना रोष जताया है ..मिर्ची बाबा ने फिल्मों में हिंदू धर्म का अपमान करने वालों के सिर काटने वाले को 20 लाख रु देने का ऐलान किया है दरअसल, डायरेक्टर लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर विवाद शुरू हो गया था, जिसमें फिल्ममेकर ने मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया था। इस विवाद के बीच ही फिल्ममेकर ने ‘शिव-पावर्ती’ का रोल करने वाले एक्टर्स को सिगरेट पीते दिखाया था। इसको लेकर मणिमेकलई के खिलाफ कई जगहों पर FIR दर्ज हुई है...