LUDHIANA: हाईवे पर टोलकर्मियों से भिड़े खली, रेसलर पर लगा थप्पड़ मारने का आरोप; देखें वीडियो

The Sootr 2022-07-12

Views 8

LUDHIANA. मशहूर रेसलर दलीप राणा उर्फ द ग्रेट खली (Wrestler Dalip Rana alias The Great Khali) का एक वीडियो (video) सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल हो रहा है.... इसमें हाईवे (highway) पर टोलकर्मी (toll worker) उनकी कार को घेर कर खड़े हुए हैं... दरअसल टोलकर्मियों ने खली पर आरोप (allegations) लगाया कि जब उनसे आईडी मांगी गई तो उन्होंने टोलकर्मी को थप्पड़ (slap) मार दिया, वहीं खली का कहना है कि टोलकर्मी कार में घुसकर फोटो (photo) खिंचवाने की जिद कर रहे थे....खली जालंधर से करनाल जा रहे थे... इसी दौरान फिल्लौर के नजदीक लाडोवाल टोल प्लाजा पर यह घटना हुई...वहीं इस मामले में पुलिस (police)का कहना है कि उनके पास दोनों पक्षों की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है....

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS