Gujarat riots: 2002 के गुजरात दंगों को लेकर जांच कर रही विशेष जांच दल (SIT) ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को लेकर कई नए खुलासे किए हैं। एसआईटी (Special Investigation Team) ने कोर्ट को बताया कि तीस्ता सीतलवाड़ (Teesta setalvad) पूर्व डीजीपी आरबी श्रीकुमार और पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट प्रदेश की तत्कालीन मोदी सरकार को गलत तरीके से फंसाने और सरकार गिराने की साजिश में शामिल थे। इन सबके पीछे दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल ( Ahmed Patel) का भी हाथ था। ये भी दावा किया गया है कि तीस्ता ने इसके लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार रहे अहमद पटेल से 30 लाख रुपए लिए थे।
#Gujaratriots #Teestasetalvad #AhmedPatel
2002 Gujarat riots, Special Investigation Team, Gujarat riots SIT, Teesta Setalvad, Ahmed Patel, Ahmed Patel conspiracy, PM Narendra Modi, गुजरात दंगा 2002, पीएम नरेंद्र मोदी, SIT गुजरात दंगा, तीस्ता सीतलवाड़, अहमद पटेल गुजरात दंगा, Gujarat Riots, Coronavirus Update, Gujarat flood, Gujarat Rain, Valsad rain, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़