अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. फोर्ब्स के अमीरों की लिस्ट में गौतम अडाणी चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख बिल गेट्स को पीछे छोड़ दिया है. आपको बता दें पहले बिल गेट्स चौथे स्थान पर थे, लेकिन अब चौथा स्थान गौतम अडाणी के पास है.
#BillGates #GautamAdani #India #AdaniGroup #Ahemdabad #AsiaRichestMan #forbes #HWNews