अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी के नाम का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. वह पहले से ही भारत के साथ-साथ एशिया के भी सबसे बड़े धनकुबेर हैं. अब गौतम अडानी की नेटवर्थ और बढ़ गई है. ब्लूमबर्ग के इंडेक्स के अनुसार, गौतम अडानी अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. अडानी ऐसा करने वाले पहले एशियाई कारोबारी हैं.
#GautamAdani #Billionaire #AsiaRichestMan #ElonMusk #JeffBezos #jackMa #MukeshAmbani #India #BJP #Corona #HWNews