Hariyali Amavasya 2022:हरियाली अमावस्या दीपदान विधि|हरियाली अमावस्या दीपदान कैसे करें।*Religious

Boldsky 2022-07-27

Views 251

According to the Hindu calendar, although there is a new moon every month, but the new moon that falls in the month of Sawan has special significance. This is called Hariyali Amavasya. This year Hariyali Amavasya is falling on Thursday, July 28. According to religious belief, the day of Amavasya is special in many ways because the blessings of ancestors along with gods and goddesses are obtained from the bath-donation and worship performed on this day. Amavasya day is also considered auspicious for offering prayers to ancestors. Doing some works on the day of Hariyali Amavasya is said to be fruitful. By doing these tasks on Hariyali Amavasya, both the ancestors and the deities are pleased and bless and happiness comes in life. Let us know the method of donating lamps on this day.

हिंदू पंचांग के अनुसार, वैसे तो हर माह अमावस्या तिथि होती है, लेकिन सावन माह में पड़ने वाली अमावस्या का विशेष महत्व होता है. इसे हरियाली अमावस्या कहा जाता है. इस साल हरियाली अमावस्या गुरुवार 28 जुलाई को पड़ रही है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, अमावस्या का दिन कई मायनों में खास होता है क्योंकि इस दिन किए गए स्नान-दान और पूजा-पाठ से देवी-देवताओं के साथ पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. अमावस्या का दिन पितरों के तर्पण के लिए भी शुभ माना गया है. हरियाली अमावस्या के दिन कुछ कार्यों को करना फलदायी बताया गया है. हरियाली अमावस्या पर इन कार्यों को करने से पितृ और देवता दोनों प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं और जीवन में खुशहाली का आगमन होता है.आईए जानते है इस दिन दीपदान करने का तरीका ।

#HariyaliAmavasya2022

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS