सीएम एकनाथ शिंदे पहले नहीं हैं, जिन्हें मारने की साजिश रची गई. मैं जब शिवसेना छोड़ रहा था, तब मुझे मारने की भी सुपारी दी गई. यह बात मुझे उसी ने बताई, जिसे सुपारी दी गई थी. उद्धव ठाकरे एक नंबर के कपटी, झूठे और मक्कार शख्स हैं. संजय राउत जोकर हैं. वे अपनी उंगलियों के इशारों पर उद्धव ठाकरे को नचा रहे हैं.