सीकर, 1 अगस्त। राजस्थान का लोक पर्व हरियाली तीज रविवार को धूमधाम से मनाई गई। राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत कई स्थानों पर शाही अंदाज में तीज माता की सवारी निकाली गई। यहां सीकर में तीज की सवारी के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक बेकाबू सांड लोगों की भीड़ में घुस गया। सांड की चपेट में आने से एक बच्चे समेत दो लोग घायल हुए हैं। उन्हें सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है।