#HaryanaviSinger #RakeshSheoran #Firing
Charkhi Dadri में Rawaldhi-Bhiwani Road पर मंगलवार रात एक Jagran में आई Haryanvi Singer Rakesh Sheoran और उसके भाई पर Firing करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में जुटी गई हैं।