Ravi Shankar Prasad का Rahul Gandhi पर हमला, कहा- जब भी चर्चा होती है Congress वहां से भाग जाती है

HW News Network 2022-08-05

Views 0

कांग्रेस सांसद राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं। राहुल कहते हैं कि वो सच बोलते हैं तो बताएं कि वे बेल पर क्यों हैं? उन्होंने कहा कि हमने अभी राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेस देखी। वे घबराये और सहमें हुए हैं। महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा होती है तो वे सदन में आते नहीं हैं। मंहगाई और बेरोजगारी की चर्चा तो एक बहाना है। मूलरूप से ईडी को डराना, धमकाना और परिवार को बचाना है। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी जी को क्या कहें। उनकी दादी इंदिरा गांधी ने देश में एमरजेंसी लगाई थी। बड़े बड़े संपादकों को जेल भेजा था। राहुल गांधी एक बात का जवाब दें हमें कि क्या आपकी पार्टी में लोकतंत्र है क्या?

#RaviShankarPrasad #RahulGandhi #Inflation #Congress #BJP #SoniaGandhi #NarendraModi #GST #Protest #HWNews

Share This Video


Download

  
Report form