लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan, former president of Lok Janshakti Party) ने बातों ही बातों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की तुलना मामा कंस (Mama Kans) से कर डाली और बता दिया कि कैसे नीतीश कुमार एक के बाद एक अपने ही नेताओं को हाशिए पर लाते चले गए। LJP के पूर्व अध्यक्ष चिराग पासवान की इस नाराज़गी का ससब JDU अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) का वो बयान है, जिसमें उन्होंने बीजेपी (BJP) को घेरते-घेरते चिराग मॉडल (Chirag Model) की बात कह डाली थी, और संकेतों की भाषा में चिराग पासवान को बीजेपी के सियासी शतरंज का प्यादा कह दिया था, इस पर चिराग पासवान (Chirag Paswan) खासे नाराज़ दिखाई दिए। (Bihar Politics)
#ChiragPaswan #LalanSingh #NitishKumar
Bihar Politics, Nitish Kumar, LJP leader, Chirag Paswan, RCP Singh, lalan singh, JDU PC, JDU Crisis, Rcp singh on nitish kumar, rcp singh quits, rcp singh resigns from jdu, rcp singh resigned, rcp singh resignation letter, rcp singh resigns from jdu, JDU, rcp singh property dispute, CM Nitish Kumar, Tejashwi Yadav, RJD, बिहार, जेडीयू, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, आरसीपी सिंह, oneindia hindi,oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़