आगरा में अमर उजाला के अभिनव अभियान ‘मां तुझे प्रणाम’ का आगाज हो गया है। मंगलवार की सुबह आगरा कॉलेज परिसर से वॉक फॉर यूनिटी से इस अभियान की शुरुआत हुई। वॉक फॉर यूनिटी में शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस के छात्र शामिल हुए। आगरा कॉलेज परिसर से हरी झंडी दिखाकर वॉक फॉर यूनिटी को रवाना किया गया...
#AmarUjala #MaaTujhePranam #WalkForUnity
UP News : Agra College परिसर से हुआ Amar Ujala के अभिनव अभियान ‘मां तुझे प्रणाम’ का आगाज