अमर उजाला ‘मां तुझे प्रणाम’ की मुहिम के तहत सोमवार सुबह 10 बजे गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में सामूहिक राष्ट्रगान किया गया, फिर देशभक्ति को दर्शाती रैली निकाली गई। रैली गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर से निकली। इसकी तैयारियां एक दिन पहले ही पूरी कर ली गई थी।
विश्वविद्यालय परिसर से निकलने वाली रैली विश्वविद्यालय चौराहा, ऐश्प्रा तिराहा, गणेश चौक, चेतना तिराहा, कचहरी चौराहा, शास्त्री चौराहा, प्रेस क्लब, आंबेडकर चौक, कचहरी बस स्टेशन, छात्रसंघ चौक गई, फिर गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचकर खत्म हुई।