#Haryana #KuldeepBishnoi #SonaliPhogat
Kuldeep Bishnoi की राजनीतिक विरोधी Bjp नेत्री Sonali Phogat एक बार फिर से उन पर तंज कसा है। हालांकि 4 अगस्त को कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में शामिल होने के बाद सोनाली फोगाट खुलकर उनके विरोध में नहीं बोल रही, लेकिन अब सोनाली ने ट्वीट किया है कि जब शेरनी दो कदम पीछे जाती है तो इसका मतलब ये नहीं होता वो डर गई।