आयकर विभाग की महाराष्ट्र के जालना में की गई छापेमारी सुर्खियों में है. इस छापेमारी में आयकर विभाग के सभी अधिकारी बाराती बनकर गए थे. इस रेड के दौरान आयकर विभाग ने 56 करोड़ रुपये कैश, 32 किलोग्राम सोना और 14 करोड़ रुपये के जेवरात जब्त किए हैं. कुल मिलाकर 390 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया है. आयकर विभाग ने अन्य संपत्ति दस्तावेजों और डिजिटल डेटा भी जब्त किए.
#Maharashtra #ED #EDRaid #Jalna #EnforcementDirectorate #MaharashtraNews #Wedding #Procession #HWNews