भगवान शिव का प्रसिद्ध दियावांनाथ मंदिर (Diyawannath Temple) सावन और शिवरात्रि में श्रद्धा और भक्ति का बड़ा केंद्र बन जाता है. मंदिर में इन दिनों हजारों की संख्या में तड़के से ही भक्तों का तांता लगा रहता है. प्रयागराज से गंगा और आसपास इलाके की पवित्र नदियों से जल लाकर कांवड़िए दियावांनाथ का अभिषेक करते हैं.
#DiyawannathTemple #JaunpurDiyawannathTemple #DiyawannathMahadevTemple #NewsNationShraddha