Kajari Teej is celebrated three days after Raksha Bandhan and five days before Krishna Janmashtami. Lord Shiva and Mother Parvati are worshiped on this day. Suhagin women keep the fast of Kajari Teej for the long life of their husband. On this day, women do sixteen makeup and keep a waterless fast for the whole day. However, even unmarried girls can keep the fast of Kajari Teej. So let us know on which auspicious time to worship Kajari Teej and what is the worship material.
कजरी तीज रक्षा बंधन के तीन दिन बाद और कृष्ण जन्माष्टमी के पांच दिन पहले मनाई जाती है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. कजरी तीज का व्रत सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं. हालांकि कजरी तीज का व्रत कुंवारी लड़कियां भी रख सकती हैं. तो आइए जानते हैं किस शुभ मुहूर्त पर करें कजरी तीज की पूजा और पूजन सामग्री क्या है ।
#KajariTeej2022 #KajariTeejPoojanSamgiri