#Rohtak #Shot #Gurudwara
Rohtak में Mata Darwaja के नजदीक Gurudwara Shri Bangla Sahib में बुधवार रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया। एक पक्ष ने 23 साल के युवक विक्की को कमर में गोली मार दी। घायल को पीजीआई में दाखिल कराया गया है। गोकर्ण चौकी प्रभारी एसआई सोनू ने बताया कि रात करीब साढ़े 10 बजे सूचना मिली कि माता दरवाजा के नजदीक बंगला साहिब गुरुद्वारे के अंदर फायरिंग हुई है।