बीजेपी नेता प्रीतम लोधी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है... प्रीतम लोधी ने ब्राह्मण समुदाय को लेकर टिप्पणी की थी जिसका असर ये हुआ कि लोधी के खिलाफ आंदोलन हुए और पार्टी ने इसे गंभीरता लिया.. प्रीतम लोधी उमा भारती के खास समर्थक कहे जाते हैं.. ट्विटर पर अपनी राय जाहिर करने वाली उमा भारती ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।हालांकि मुरलीधर राव ने भी कहा था कि उनकी एक जेब में ब्राह्मण है और दूसरी जेब में बनिया है.. इसे लेकर भी बवाल मचा था और मुरलीधर राव को भी माफी मांगना पड़ी थी... कायदे से मुरलीधर राव को भी निष्कासित किया जाना था क्योंकि माफी तो प्रीतम लोधी ने भी मांगी.. लोधी ने हाथ भी जोड़े मगर दिल नहीं पसीजा.. माथा देखकर तिलक लगाया जाता है... पार्टी ने उसी परंपरा का निर्वाह किया है...