प्रीतम लोधी... एमपी के सियासी गलियारों में ये नाम आपने बीते 6 महीनों में कई मर्तबा सुना होगा... उमा भारती के कट्टर समर्थक माने जाने वाले प्रीतम ने 17 अगस्त 2022 को ब्राह्मण विरोधी बयान दिया और अगले 48 घंटे में ही पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया... जिसके बाद ओबीसी महासभा के साथ मिलकर प्रीतम बीजेपी के खिलाफ मुखर हो गए... लोधी ने लगातार बीजेपी पर हमला बोला और शक्ति प्रर्दशन किया... पार्टी के खिलाफ खुलेआम मोर्चा खोलने के बावजूद सरकार और बीजेपी लोधी के मामले में रक्षात्मक ही रही... बाद में सीएम शिवराज सिंह से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया तक ने उनसे मुलाकात कर बातचीत की... उमा भारती भी प्रीतम से मिलने उनके घर पहुंचीं...आखिरकार बीजेपी प्रीतम लोधी की घर वापसी कराने में कामयाब हुई... बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रीतम लोधी को सदस्यता दिलवाई....दरअसल प्रीतम के निष्कासन के बाद लोधी समाज में बीजेपी के प्रति नाराजगी दिखाई दी थी..अब बीजेपी प्रीतम लोधी को शामिल कर लोधी वोटर्स को कितना कैश करा पाएगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा...