BHOPAL. राजधानी में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से सड़कें तालाब बन गई हैं....तेज हवाओं के साथ हो रही मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है....बड़े तालाब में बोट क्लब पर खड़े क्रूज का नीचे का हिस्सा पूरी तरह डूब गया है....जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...उधर ईंटखेड़ी नदी उफान पर आने से भोपाल-बैरसिया रोड बंद हो गया है... जिसके बाद ईंटखेड़ी थाने में भी पानी घुस गया है...शहर में सबसे ज्यादा पानी कोलार में भरा हुआ है...इस तूफानी बारिश से कई जगह पेड़ टूटकर गिर गए हैं....जिससे आवागमन बाधित हो गया है....