गलती से पार कर गए थे सीमा, पाकिस्तान की जेल में चुकानी पड़ी कीमत, अब हुई वतन वापसी

Jansatta 2022-08-23

Views 58

Pakistan Releases Two Indian Prisoners Via Attari-Wagah border: पाकिस्तान ने जेल में बंद दो भारतीय कैदियों को रिहा कर दिया। ये दोनों बंदी बाघा-अटारी सीमा के जरिया वतन वापस लौटे। दोनों ही गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गए थे। जहां पाकिस्तान रेंजर्स ने इन्हें हिरासत में ले लिया और लंबी बातचीत के बाद जाकर दोनों की रिहाई मुमकिन हो पाई है।

Share This Video


Download

  
Report form