Noida Supertech Twin Towers: नोएडा (Noida) के सुपरटेक ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) को गिराने की तैयारी पूरी हो चुकी है... सेक्टर 93-ए के सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट (Supertech Emerald Court) में बने इन टावरों को रविवार 28 अगस्त की दोपहर जमींदोज़ कर दिया जाएगा। इस काम में करीब 3700 किग्रा बारूद का इस्तेमाल होगा।