Noida Twin Towers Demolition को लेकर काफी कुछ चर्चा में था और आज नोएडा में बने ये दोनों Towers Noida Authority ने Edifice की मदद से गिरा दिए. अब टावर्स के गिरने को लेकर तो आपने कई सारी News सुनी होंगी लेकिन इस Video में हम आपको बताएंगे कहानी Supertech Towers के बनने की, कैसे नोएडा अथॉरिटी की मिलीभगत से बिल्डर ने ये टावर खड़े किए फिर कैसे इन्हें Supreme Court के आदेश पर गिराया गया. ये कहानी Uncut पर बता रहे हैं Bhupinder Soni.