लखीमपुर में संयुक्त किसान मोर्चा (Joint Farmer in Lakhimpur) ने 75 घंटे धरने के बाद जहां फिर से दिल्ली (Delhi) में किसानों ने केंद्र सरकार (Central Government) पर हमला बोला है... तो वहीं दूसरी तरफ लखीमपुर में भी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी (Union Minister of State for Home Ajay Mishra Teni) ने कहा कि जिसका जो व्यवहार होता है... वह उसके अनुरूप व्यवहार करता है... फिर चाहे जितने राकेश टिकैत-विकैत (Rakesh Tikait) जितने आए...मैं राकेश टिकैत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं... वह दो कौड़ी का आदमी है....