पोस्टर में दिख रही तस्वीर में अर्चना पूरन सिंह नहीं बल्कि नवाजुद्दीन सिद्दकी है...चौंक गए आप...जी हां आपने सही सुना...नवाजुद्दीन की फिल्म हड्डी का मंगलवार को पहला पोस्टर रिलीज किया गया है...पोस्टर में नवाज ग्रे कलर का गाउन पहने पोज देते नजर आ रहे हैं...नवाज ने इस पोस्टर से अपने फैंस को एक बार फिर से सरप्राइज किया है...नवाज की ये फिल्म एक रिवेंज ड्रामा है...जिसमें अक्षत अजय शर्मा के निर्देशन और अदम्य भल्ला का कॉम्बिनेशन देखने को मिलने वाला है...फिल्म अगले साल यानी 2023 में रिलीज होगी...ऐसे में नवाज के फैंस उनकी इस फिल्म का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं...
#haddiFilmPosterRelease #NawazuddinSiddiquiNewLookSurprise #ShockedFans 2023- Release #BollywoodNews